प्यार भरी जिंदगी में सालगिरह वो खास दिन होता है जब हम अपने जीवन संगी के साथ जुड़ते हैं। यह एक ख़ास मौक़ा होता है जब हम अपनी मोहब्बत को शब्दों में व्यक्त करना चाहते हैं। सालगिरह शायरी उन अनमोल पलो को और भी यादगार बना देती है, जो हम साथ बिताते हैं।

इस विशेष परिचय में, हम लाएं हैं 250+ Anniversary Sayari for wife की एक बड़ी संग्रहणी, जिन्हें आप अपनी पत्नी के साथ साझा कर सकते हैं। ये शायरी आपकी भावनाओं को बेहतर ढंग से व्यक्त करने में मदद करेगी और आपकी पत्नी के दिल को छूने में सहायक साबित होगी।

इस संग्रहणी में आपको विभिन्न रसों में शायरी मिलेगी - प्यार भरी, मनमोहक, और गहराईभरी भावनाओं से भरपूर। चाहे आप उन्हें मूड के अनुसार उपयोग करें या अपने ख़ास पलों को और भी ख़ूबसूरत बनाने के लिए, ये शायरी संग्रहणी आपके प्यार भरे संबंध को और भी मजबूती देगी।

तो चलिए, इस Anniversary Shayari for Wife  में खो जाएं और आपकी पत्नी के लिए प्यार और श्रद्धा से भरी शायरी का आनंद उठाएं!

---

ये तेरी💏 मोहब्बत का असर😍 लगता है,

दरिया भी मुझको😇 समंदर🌊 लगता है,
एहसास💌 ही बहुत है तेरे😘 होना का,
मेरा घर🏠 दुआओं से भरा लगता है

Happy Anniversary my Wife


लोगों👥 के हसीन पल😍,
हसीन☺ पलों की रोशनियां✨,
हम दोनों💑 का प्यार❤ लिए तहे दिल से,

शादी💏 की सालगिरह❤ की शुभकामनाएं

 

सालगिरह मुबारक हो प्रिय पत्नी, आप किसी के जीवन में अब तक मिली सबसे अच्छी साथी हैं।


“चाबी के बिना ताले की तरह, तुम्हारे बिना मेरा जीवन बेकार होगा। सालगिरह मुबारक हो, मेरी खूबसूरत पत्नी!”


तुम्हारे मेरे जीवन में आने के बाद, मुझे ऐसा लगा जैसे मैं स्वर्ग में रह रहा हूँ। सालगिरह मुबारक हो प्रिये।


“हर प्रेम कहानी खूबसूरत है, लेकिन हमारी कहानी मेरी पसंदीदा है। सालगिरह मुबारक!"


ख्वाइश😍 है कि, साथ तुम्हारा💏 हो और,

ज़िन्दगी❤ कभी खत्म😇 ना हो,

सालगिरह💏 मुबारक😘 हो





सात💫 फेरों से बंधा यह💏 प्यार का बंधन💝,

जीवन❤ भर यूं ही बंधा💑 रहे,

किसी☺ की नजर👀 ना लगे हमारे💏 प्यार को

और हम💑 यूं ही हर साल सालगिरह😘 मनाते रहे

Happy Anniversary my Wife


आपने एक दूसरे💑 की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती😍 से सवारा है;

शादी💏 की सालगिरह धूम-धाम🎉 से मनाओ,

आपका ये रिश्ता💏 बड़ा ही प्यारा❤ है

सालगिरह💑 मुबारक


आज खुशियों😇 की कोई बधाई😘 देगा,

निकला😍 है चाँद🌙 तो दिखाई देगा,

प्यार❤ किया है हमने😘 आपसे,

आपका👰 एक आंसू😪 भी गिरा तो सुनाई देगा


मौज में तो उसी की लाइफ है ,

जिसका प्यार आज उसकी वाइफ है

Happy Anniversary Darling

I Love You


तुम्हें चाहने😍 से पहले तुम👰 मिल जो गए😘,

खवाइशें💏 पूरी हो गई

शादी💑 की सालगिरह❤ मुबारक हो


सूखे हुए पत्तो की तरह

मुरझाये बैठे थे हम

तुम बारिश बनकर आई

और ज़िन्दगी में खुशहाली भर दी

हेप्पी एन्नीवर्सरी जान


तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,

मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से

Happy Wedding Anniversary

Sweetheart 💐


तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,

तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,

मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,

तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा.

Happy Wedding Anniversary wife


अपने ही बस मे नही हूँ मै,

दिल है कही और कही हूँ मै।

तुम्हें क्या पता कहा हूँ मै,

अगर देखोगी दिल मे तो वही हूँ मै।।

Shadi Ki Salgirah Ki Badhai Ho पत्निजी 😘


इक चाँद का एक चांदनी से रिश्ता जो कहलाता हैं, ये तेरी-मेरी जोड़ी है जो सुख-दुख में साथ निभाता है।💐🥰

आपके प्यार ने कुछ ऐसी ज्योती जलाई है, अंधेरे जीवन में प्रकाश को उज्जवल किया है, मेरे जीवन में प्यार की रोशनी बरसाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।।।💞😘


ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,

दरिया भी मुझको समंदर लगता है,

एहसास ही बहुत है तेरे होना का,

मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।

👩‍❤️‍👨Happy Anniversary My Dear Wife👩‍❤️‍👨


तुम्हारे आने से पूरे हुए हैं

हर वो सपने जो मैंने थे सजाए,

आज शादी की सालगिरह है तो मैं

तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं🎊💞💐


हर मौसम में आप दोनो मिलते रहे,

हर सावन में आप दोनो का प्यार खिलता रहे,

हर जनम में आप दोनो का प्रेम यूँ ही बढ़ता रहे!!

“सालगिरह मुबारक प्यारे पतिजी”🤗


इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,

एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नही जाता

Happy Wedding Anniversary

Love you Forever..........HUBBY


हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है,

इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे,

और भी खुबसुरत रिश्ता आपका,

आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार,


दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं

कांटों में भी फूल खिला करते हैं

हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना

कांटे ही फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं

Happy Annuversary 🧖‍♂️👫


हसीन दिन के ये हसीन पल

आज ही के दिन बजी थी

हमारी शादी की शहनाइयां

मेरी जान आपको शादी की

सालगिराह की ढेर सारी बधाईयाँ 


गहरा😍 है ये शादी💏 का रिश्ता💕,
बन्धन💑 है प्यारे दो दिलों💕 का,
बना😍 रहे हम दोनो का साथ💏 सदा यूँ हीं💝
Happy Anniversary Darling
I Love You

मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,
मेरी हर चीज तुझसे है
Happy Anniversary my Wife



तुम्हारे आने से पूरे हुए है

हर वो सपने जो मैंने थे सजाए

आज शादी की सालगिरह है तो मैं

तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

हैप्पी एनिवर्सरी डियर वाइफ !



ना चाहा😍 था कभी कुछ🙂, तुम्हें चाहने💑 से पहले,
तुम💏 मिल जो गए😘, खवाइशें💕 पूरी हो गई
शादी💏 की सालगिरह💕 मुबारक हो


दिल❤ तो चाहता है कि हर बार तुझे💏 अनमोल खजाना😘 भेजूं;
लेकिन🙂 मेरे दिल❤ में दुआओं🙏 के सिवा कुछ भी नहीं
सालगिरह💏 की शुभकामनाएं😘!


चाहतें💑 अपनी बनी रहें,
प्‍यार💕 अपना बना💌 रहे,
साथ मनाएं हम💏 हर सालगिरह💕,
इतना रिश्‍ता😘 अपना अटूट💝 बना रहे


मेरी पत्नी👸 मेरी जान😘 हो तुम,
मेरा प्यार❤ अभिमान हो तुम👸
तुम्हारे😍 बिना अधूरा😌 हूं मैं,
क्यूंकि😍 मेरा पूरा संसार हो तुम💏
Happy Anniversary Darling
I Love You

अपने😇 ही बस मे नही हूँ मै,
दिल❤ है कही और कही😇 हूँ मै
तुम्हें😉 क्या पता कहा हूँ मै🙂,
अगर देखोगी😍 अपने दिल❤ मे तो वही हूँ मै
Happy Anniversary my Wife

जब😍 तक सूरज🌞 चांद🌙 रहेगा,
तब तक आपके😍 जीवन में खुशियों🤗 का अंबार रहे,
शादी💑 की सालगिरह💕 पर आपको😘 बहुत-बहुत शुभकामनाएं


वो चाँद🌙 है मगर आपसे👰 प्यारा😘 तो नहीं,

परवाने😍 का शमा✨ के बिन गुजारा तो नहीं,
मेरे दिल❤ ने सुनी है एक मीठी😍 सी आवाज,
कहीं आपने👰 मुझे पुकारा☺ तो नहीं
Happy Anniversary Darling
I Love You


हर मुश्किल😌 में साथ एक-दूसरे💏 को पायें,

हँसते-हँसते😇 जिंदगी❤ सवारें दुआओं🙏 में याद रखते😘 हैं,
हरदम😘 खुश रहना बस यही चाहते❤ हैं
Happy Anniversary my Wife

धड़कन❤ मेरी तुमसे😍 है,
आशिकी💏 मेरी तुमसे है,
बताये🙂 तो कैसे बताये आपको😍
मेरी जिंदगी❤ मेरी सांसें तुमसे💏 है
Happy Anniversary Darling
I Love You