Motivational quotes Hindi
ये प्रेरणादायक उद्धरण (Motivational quotes Hindi) आज आपके जीवन में व्यापक बदलाव लाने में आपकी मदद करेंगे। इन उत्साहवर्धक और प्रेरक शब्दों से प्रेरणा लें।
चाहे आपका दिन कठिन चल रहा हो और आपको खुद को आश्वस्त करने के लिए कुछ प्रेरणा की आवश्यकता हो कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, या आप बस दिन के लिए एक मिशन वक्तव्य की तलाश में हैं, ये प्रेरणादायक उद्धरण आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे। अन्य और छोटे या व्यापक परिवर्तन करें जो आप चाहते हैं।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह एक फिल्म स्टार, एक विचारशील नेता, बेयोंसे या 21वीं सदी का लेखक है, आपको निश्चित रूप से एक प्रेरणादायक उद्धरण मिलेगा जो आपके ड्राइव और दृढ़ संकल्प को बयां करता है। यहां 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक उद्धरण हैं!
ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।
अगर एक हारा हुआ इंसान
हारने के बाद भी मुस्कूरा दें..
तो जितने वाला भी जीत
की खुशी खो देता है।......
अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है ...
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।
जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।
एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको
सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें….
चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं है, और
माफ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं है.!!
ईश्वर का दिया कभी अल्प नही होता,
जो टूट जाए वो संकल्प नही होता| हार
को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त,
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता.!!
सिक्का दोनो का होता है, हेड का भी,
टेल का भी, पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है.!!
भविष्य आपका खूबसूरत होगा या नहीं इसकी चिंता कभी ना करें,
बल्कि इससे अच्छा है कि अपने भविष्य को सुधारने के लिए कुछ मेहनत करनी शुरू करें.!!
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी.
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता ।
इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं
बस पहचान बुरे वक्त में होती है.!!
जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी
तकलीफ होगी और जितनी बड़ी तकलीफ होगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी.!!
एक रात में कामयाबी सिर्फ उन्हे मिलती हैं,
जो उस रात के लिए कई रात जागकर मेहनत करते हैं.!!
जिंदगी में टेंशन ही टेंशन हैं,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान हैं,
क्योंकि जीना जब हर हाल में हैं,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान हैं.!!
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है…!
अगर दुसरों को दुखी देखकर तुम्हे भी दुःख होता है तो,
समझ लो की उपर वाले ने तुम्हे इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की है........
कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते ।
0 Comments
Post a Comment
If you have any doubt, please let me know